भारत विकास परिषद ब्रज उत्तर प्रांत की प्रांतीय कार्यशाला सुंदरम शाखा के आतिथ्य में संपन्न हुई । कार्यशाला का शुभारंभ क्षेत्रीय संगठन सचिव उत्तर मध्य क्षेत्र शरद चंद्र, सयुक्त महासचिव नवीन कुमार, पवन गौतम, इंदु वार्ष्णेय, राजेश पालीवाल, संजीव वार्ष्णेय, प्रभात वार्ष्णेय रजनीश, डा दिव्या लहरी ने सयुक्त रूप से मां भारती एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यशाला में नवीन कुमार ने परिषद् का उद्देश्य, एवम उसके लक्ष्य व दर्शन पर अपनी बात रखी। क्षेत्रीय सचिव सेवा प्रमोद सिंघल द्वारा सेवा, ग्राम विकास और ग्रामीण स्वास्थ्य के अंतर्गत सेवा बस्ती, कौशल विकास, बालिका विकास एवं एनीमिया मुक्त भारत, कुपोषण जैसे विषय पर अपनी बात कही। पवन गौतम ने संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत भारत को जानो, राष्ट्रीय समुंह प्रतियोगिता, गुरु बंधन छात्र अभिनंदन, बाल संस्कार जैसे विषय को रखा । डा राजेश पालीवाल द्वारा संपर्क विषय पर अपना पक्ष रखा। इंदु वार्ष्णेय ने महिला सहभागिता पर सदन के साथ चर्चा की। प्रांतीय कार्यशाला में ब्रज उत्तर प्रांत की 16 शाखाओं से 135 सदस्यों ने सहभागिता की। कार्यशाला का संचालन सुंदरम शाखा की अध्यक्षा सुनीता वार्ष्णेय और प्रांतीय महासचिव प्रभात वार्ष्णेय रजनीश ने की। कार्यक्रम में संजीव वैभव, नुतन गुप्ता, मनोज अग्रवाल, विजय कृष्ण गर्ग, रश्मि सिंह, विकास मोहन भगत, ज्योति मित्तल, अर्चना कुलशेष्ठ, लता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।