जी टी रोड स्थित संतसार पब्लिक स्कूल में आज ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान लगाया गया आखों और दातों शिविर प्रधानाचार्य एस के झा ने बताया आज हमारे विद्यालय प्रबंधन की तरफ से सीनियर डॉ सुमित नागपाल अपनी टीम के साथ आए और एक एक करके सभी बच्चों की आंख चेक की उसके बाद डॉ अनिल सिंह ने दांत चेक किए और बच्चों की हैल्थ केयर के लिए शिविर लगाया गया। जिसमें कक्षा एक से कक्षा बारह तक लगभग 200 शामिल हुए सुबह योग व्यायाम और जुंबा, कराते के बाद ये शिविर शुरू हुआ। और विद्यालय में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का चैकअप कराया, वहीं विद्यालय की निदेशक रिचा अग्रवाल ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर किए जाते रहेंगे। जिससे कि किसी भी बच्चे व व्यक्ति को कोई भी शारीरिक रूप अस्वस्थ न रहे हमारी आंख ठीक रहेगी तो हम अच्छे पढ़ सकते है देख सकते है स्वस्थ शरीर ही हमारी उम्र को आगे बढ़ाता है। इस अवसर पर विद्यालय के कोच मेघराज सिंह, अल्पी अग्रवाल, शिवानी पचौरी, सपना अग्रवाल, नेहा सिंह, धर्मवीर सिंह, राहुल सिंह, प्रियंका ठाकुर, ललित मोहन, गीता मित्तल, रजत मंगल, हिमांशु गोस्वामी, रोहित, चंद्रकांत, गुंजन पवार, आकांक्षा सिंह, रेखा चौधरी, हिमांशी गर्ग, चितवन रॉय, कीर्ति वार्ष्णेय, साजिया, रुचि भार्गव,पवन कुमार, कुलदीप शर्मा, वैशाली शर्मा, वंदना शर्मा, आदि मौजूद रहे।