भीषण गर्मी से बचाव के लिए लायंस क्लब अलीगढ़ सिटी ने रामघाट रोड पर एक जरूरतमंद पंचर लगाने वाले को लायंस एंबलम वाला छाता भेंट किया गया। इस पर व्यक्ति ने संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस दौरान मंडलाध्यक्ष लायन बीके गुप्ता, रीजन चेयरमैन लायन नीलकमल वार्ष्णेय, मंडल कोषाध्यक्ष लायन सीए आलोक कुमार, अध्यक्ष लायन अरुण श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष लायन कमल गुप्ता, लायन विपेन्द्र कुमार एवं निर्वाचित अध्यक्षा लायन मीनू वार्ष्णेय उपस्थित रहे।