भगवान विष्णु के दस अवतारों में से चौथे अवतार के रूप में वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर भगवान नृसिंह ने अवतार लिया था, जबकि नृसिंह जयंती पर्व विगत दिवस वैदिक ज्योतिष संस्थान पर भी मनाया गया। इस दौरान स्वर्ण जयंती नगर सीजन्स अपार्टमेंट स्थित वैदिक ज्योतिष संस्थान कार्यालय पर स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज के सानिध्य में आचार्य गौरव शास्त्री, रवि शास्त्री, शिवम व्यास, ऋषभ शास्त्री आदि आचार्यो ने भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी का विधि विधान से पंचामृत से अभिषेक करके रोली चावल आदि अर्पित करके पूजन अर्चन किया। वहीं स्वामी पूर्णानंदपुरी ने बताया कि राक्षस प्रवृत्ति के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भक्त प्रहलाद की प्रार्थना पर हिरण्यकश्यप का वध करने के लिए भगवान विष्णु नृसिंह के रूप में प्रकट हुए थे और इनको शक्ति और पराक्रम के देवता तथा शत्रुओं के नाशक के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु ने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए आधा मनुष्य व आधा शेर का शरीर धारण करके दैत्यों के राजा हिरण्यकश्यपु का वध किया था। इस दौरान नृसिंह भगवान की महाआरती की गई जिसमें रजनीश वार्ष्णेय, नेहा गुप्ता, कपिल शर्मा, तेजवीर सिंह, सचिन पाण्डेय, पवन तिवारी, निकिता तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।