बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर वार्ष्णेय महिला वैलफेयर समिति (रजि) ने कयामपुर महिला वृद्धा आश्रम पर वहां की वृद्ध महिलाओं को साड़ी, सूट व खाद्य-सामग्री मेंगो शेक, खरबूजे, वेल, नमकीन, समोसे आईसक्रीम आदि खिलाकर सेवा कार्य किया। समिति की अध्यक्ष दर्शन वार्ष्णेय ने कहा कि पदाधिकारियों के सहयोग से ही सेवा कार्य को सम्पन्नता मिली । कोषाध्यक्ष रेनू रानी, उपाध्यक्ष नीलम वार्ष्णेय, संरक्षिका वीना वार्ष्णेय, सक्रिय पदाधिकारी लाजेश वार्ष्णेय, मनीषा गुप्ता, मधु वार्ष्णेय आदि की मौजूदगी रही।