जीटी रोड स्थित संतसार पब्लिक स्कूल में समर कैंप का समापन हो गया। प्रधानाचार्य एसके झा ने बताया कि समर कैंप में कई गतिविधियां संचालित हुई ।जिसमे योग, क्रिकेट, कराटे, जुंबा, एरोबिक, एडवेंचर कैंप, कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, रिड्यूस स्ट्रेस, सैल्फ कॉन्फिडेंस, खो खो, वॉलीबॉल, स्केटिंग और पूल पार्टी आदि।जिसमें मुख्य रूप से योग व्यायाम, एडवेंचर कैंप, बिना आग के खाना बनाना, कराटे और वाटर पार्क की पूल पार्टी ने आर्कषित किया। उन्होंने बच्चों से शिविर के अंतिम दिन संबोधन किया और पूछा की आपको सबसे ज्यादा कौनसी एक्टिविटी अच्छी लगी। वहीं, विद्यालय की निदेशक रिचा अग्रवाल ने कहा की समर कैंप बहुत अच्छा रहा । बच्चों ने बहुत एंजॉय किया। समर कैंप में जो गतिविधियां हुई है वो अगले साल इससे भी ज्यादा गतिविधियां कराई जाएंगी । अन्त में प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकगण की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के कोच मेघराज सिंह, अल्पी अग्रवाल, प्रियंका ठाकुर, शिवानी पचौरी, गीता मित्तल, बीएल गुप्ता, गुंजन पवार, राहुल सिंह, धर्मवीर सिंह, नेहा सिंह, हिमांशु गोस्वामी, साजिया, हिमांशी गर्ग, सपना अग्रवाल, आकांक्षा सिंह, चितवन रॉय, कीर्ति वार्ष्णेय, रोहित, चंद्रकांत पचौरी, रुचि भार्गव, पवन कुमार, निर्मल शर्मा, कुलदीप शर्मा, वंदना शर्मा, वैशाली शर्मा, भानेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे