नगर निगम में सब कुछ ठीक ठाक है अगर नहीं है ठीक तो वो है जन्म मृत्यु विभाग। जी हां हम बात कर रहे हैं उस विभाग की जिसको आइएएस अधिकारी और उनकी टीम अभी तक रास्ते पर नहीं ला सकी। रोज नए फेरबदल कर नए नए प्रयोग अधिकारी कर रहे हैं, पब्लिक परेशान अलग हो रही है।शनिवार को फिर एक नए प्रयोग की व्यवस्था के नगर आयुक्त के आदेश को अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया। नए आदेश में चारों जोन के बाबूओं को हटा कर मात्र एक बाबू को चारों जोन की व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।जोन 1 से जोन 4 चारों जोनों में सत्यप्रकाश कनिष्ठ लिपिक अब पत्रावली पर जाँच कर हस्ताक्षर करते हुये जोनल अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, एसीएम को पत्रावली भेजेंगे।चारों जोनों में उपरोक्त कार्य में सालेहीन मुर्तजा आउटसोर्स जीआई एक्सपर्ट के साथ उनकी टीम काल सेन्टर द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही सम्पादित किये जाने में सहयोग प्रदान किया जायेगा । सालेहीन मुर्तजा उक्त चारों जोनों की मानिटरिंग भी करेंगे।राजकुमार बंसल कनिष्ठ लिपिक की तैनाती पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी विभाग में लिपिकीय कार्य पर की गई है। साथ ही दिनेश कुमार वरिष्ठ लिपिक एवं मुकेश प्रताप सिंह कनिष्ठ लिपिक को मुख्य कार्यालय से संबद्ध किया गया है। राजपाल सिंह से जन्म मृत्यु का कार्य हटा लिया है, अब वो केवल कार्यवाहक लिपिक अधिष्ठान सम्बन्धी समस्त कार्य करते रहेंगे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व आउट सोर्सिंग यथावत कार्य करते रहेंगे। चारों बाबूओं को तत्काल प्रभाव से सभी पत्रावली सत्य प्रकाश को देने का आदेश दिया है।