सामाजिक संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प को सूचना मिली कि एक महिला शहाना बानो अपने 2 वर्षीय बेटे मोहम्मद अफ्फान को लेकर जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज अलीगढ में दिल की सर्ज़री के लिए गोरखपुर से आई हुई है। इसके लिए लगभग 6 यूनिट्स रक्त की आवश्यकता है। महिला अकेली है और कहीं से भी कोई मदद नहीं मिल पा रही थी। नाते रिश्तदारों ने भी साथ छोड़ दिया । जानकारी होने पर संस्था के पदाधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज पहुँचकर वास्तविकता जानी और तत्काल प्रभाव से ब्लड अरेंज कराया। जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज अलीगढ में उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से आने वाले दिल के रोगी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। यह सब हमारे व अलीगढ़ के लिए गौरव की बात है।संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार, दीपक खन्ना, शिवम माहेश्वरी उपस्थित रहे।