बाइकिंग एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स फाउंडेशन के आधा दर्जन बाइक राइडर्स एवं दो पिलियन का दल एडवेंचर ट्रैवलिंग के लिए संस्था के अध्यक्ष एवं बाइक राइडर योगेश शर्मा के नेतृत्व में उत्तराखण्ड की पहाड़ियों की ओर रवाना हुआ। राइड का उदघाटन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल व संस्था के संरक्षक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि ऐसे में जब पर्यावरण की चिंता सब जगह पर हो रही है तब ऐसे में यह राइड रास्ते में पड़ने वाले स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रदान करेगी। इन बाइक राइडर्स में पांच पुरुष एवं एक महिला राइडर के साथ दो अन्य महिला सदस्य राइडर्स के साथ पिलियन के रूप मे राइडर्स ग्रुप के साथ रहेंगी। योगेश शर्मा ने बताया कि ये आठ सदस्यों का दल सातताल, कैंची धाम,अल्मोड़ा, कसार देवी, जागेश्वर धाम होता हुआ लगभग 850 किलोमीटर की दूरी चार दिन मे पूरी करेगा। बाइक राइडर्स मे योगेश शर्मा, कामिनी गौतम, अतुल पाराशर, विवेक प्रकाश सिंह, सतीश शर्मा, तुषार ठाकुर और पिलियन राखी सिंह, भूमिका सिंह दल के सदस्य होंगे।संस्था के संरक्षक ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जो राइडर पहली बार इस बाइक राइड में प्रतिभाग कर रहे हैं और उनके प्रशिक्षण हेतु 30 जून को ग्रुप राइड का एक विशेष अभ्यास सत्र आयोजित किया गया। जिससे कि बाइक राइडर्स सड़क पर आपसी समन्वय के साथ सुरक्षित एवं अनुशासित होकर राइड कर सकें। राइड के समय सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को ध्यान में रखते हुए सभी प्रतिभागी सेफ्टी गियर्स के साथ बाइक राइड करेंगे। संस्था के सचिव डॉ.जयंत शर्मा ने बताया कि बीएएसएफ की वरिष्ठ महिला बाइक राइडर कामिनी गौतम दो वर्ष पूर्ण एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल होने के बाद पुनः बाइक राइडिंग में वापसी करते हुए इस बाइक राइड में प्रतिभाग कर रही है।