मां चामुंडा मंदिर बनिया पाड़ा से शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका उद्घाटन महापौर प्रशांत सिंगल ने किया । इसमें मुख्य रूप से खाटू श्याम जी की झांकी, हनुमान जी की झांकी, गणेश जी की झांकी, दो बैंड, मां काली का स्वरूप, जिनकी घर-घर आरती उतारी गई। खप्पर भरा उधर बांके बिहारी जी की झांकी ने सभी का मन मोह लिया। मां चामुण्डा की शोभायात्रा बनिया पाड़ा से शुरू होकर कटरा, महावीर गंज, जवाहर चौराहा, सब्जी मंडी चौराहा, फर्श बूरा बाजार होते हुए वापस बनिया पाड़ा पर आई। जहां शोभायात्रा का समापन हुआ । मुख्य अतिथि के रूप में कोल विधायक अनिल पाराशर, भाजपा महानगर अध्यक्ष इं. राजीव शर्मा, क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडे संरक्षक पूर्व महापौर शकुंतला भारती, सुमित कुमार सर्राफ, दीपू चावला, इंद्र कुमार तेल वाले, मंडल अध्यक्ष गौरी आर्य, भाजपा नेता अतुल राजाजी, अनुज कुमार सर्राफ, अनूप गुप्ता , मेला अध्यक्ष मुकेश सीमेंट, मेला मुख्य संयोजक जयप्रकाश हनुमान, सहसंयोजक पंकज कोहिनूर, मेला अनुशासन प्रभारी देवेश गुप्ता, मंदिर समिति से अध्यक्ष अरविंद कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, महामंत्री कैलाश चंद , लेख-जोखा अधिकारी पंकज एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश शर्मा , कोषाध्यक्ष अतुल सर्राफ, मंत्री संजय कुमार टीचर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी अंकुश राजाजी, सह मीडिया छायांक प्रभारी, मुख्य पुजारी रवि शर्मा आचार्य आदि मौजूद रहे।
