वार्ष्णेय युवा संगठन उदय के तत्वाधान में आयोजित उदय प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट यूपीएल सीजन 3 के पहले दिन उदय शूटर और उदय सुपर सकरनी के बीच खेला गया। इसमें उदय शूटर ने उदय सुपर सकरनी को 7 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उदय सुपर सकरनी की टीम, उदय शूटर के गेंदबाज अरविन्द (3 विकेट ) के आगे बेबस नजर आई और मात्र 122 रन बना पाई। जिसमें राहुल बॉम्बे के 33 और दीपक के 34 रन महत्वपूर्ण रहे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए उदय शूटर की टीम ने सौरभ के 32 गेंदों में 6 चौके 6 छक्के की सहायता से बनाए गए ।75 रन और दीपांशू की नाबाद 24 रन की पारी की बदौलत मात्र 9 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 124 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। उदय सुपर सकरनी की तरफ से मोहित आरतीओ ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का ताज सौरभ के सिर पर सजा। इससे पूर्व स्वर्गीय सागर वार्ष्णेय के पिता राकेश वार्ष्णेय और अमित सर्राफ ने अतिथि के रूप में दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही द्वीप प्रज्वलन करके टूर्नामेंट का शुरु किया। साथ में स्वर्गीय सागर वार्ष्णेय को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। स्कोरिंग तरुन सैमसंग, विश्वास वार्ष्णेय और विजय वार्ष्णेय ने की। लाइव टेलीकास्ट मनीष मैक्स ने करवाया। साथ में तन्मय वार्ष्णेय, कमल बाबा, अनुज वार्ष्णेय, विमल वार्ष्णेय, लकी मलानी, दयानन्द वार्ष्णेय, अभिषेक जॉर्डन, भरत गुप्ता मनीष नीलगिरी, राजा पीएल, आदि मौजूद रहे।
