एसएमबी इंटर कॉलेज (अलीगढ़) में स्केटिंग क्लास द्वारा स्केटिंग म्यूजिकल कौन प्रतियोगिता संपन्न हुई ।जहां पर मुख्य अतिथि कीड़ा भारती के महामंत्री शंभू दयाल रावत और विशिष्ट अतिथि मजहरूल कमर जिला महासचिव जिला ओलिम्पिक अलीगढ़ ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सचिव प्रदीप रावत ने दोनों अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि शंभू दयाल रावत ने कहाकि स्केटिंग खेल बहुत ही रोमांचकारी खेल है और अलीगढ़ के खिलाड़ी हमेशा स्केटिंग में नाम रोशन करती रहे हैं विशिष्ट अतिथि मजहरूल कमर ने कहा वे विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हैं और खिलाड़ियों से हमेशा एक ही बात कहेंगे कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए और खिलाड़ी को हमेशा ऊर्जावान रहना चाहिए।प्रदीप रावत ने बताया कि म्यूजिकल कौन प्रतियोगिता स्केटिंग म्यूजिकल कौन प्रतियोगिता में 75 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग और बालिका वर्ग की प्रतियोगिता अलग-अलग कराई गई।जिसमें बालक वर्ग में मास्टर मुस्तफा खान और बालिका वर्ग में वंशिका चौहान चैंपियन रहे हैं।।इन सभी प्रतियोगिताओं का संचालन प्रतियोगिता का संचालन प्रदीप रावत ने किया। प्रतियोगिता के दौरान रिंकू दिक्षित, राशिद खान, राहुल भाटी का विशेष सहयोग रहा ।प्रतियोगिता में पोजीशन वाले खिलाड़ी बालक वर्ग में मुस्तफा खान, आदित्य ठाकुर, कुशाग्र किशोर, पुलकित शर्मा, हिमांशु धनगर बालिका वर्ग वंशिका चौहान, कल्याणी, लवि दीक्षित, योशिता सिंह, काव्या शर्मा ने पोजीशन प्राप्त की।