अंगदान के प्रति देहदान कर्त्तव्य संस्था ने आरटीओ में किया जागरूक
Spread the love

अंगदान संकल्पित हो ड्राइविंग लाइसेंस पर Y लगवाने के प्रति जागरुक करने में देहदान कर्त्तव्य संस्था ने डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में आरटीओ में लगाया। विदित रहे हम सभी के ड्राइविंग लाइसेंस पर रक्त ग्रुप के साथ साथ ऑर्गन डोनर अर्थात अंगदान के लिए संकल्पित का एक कॉलम होता है । जिसमे संकल्पित व्यक्ति हां के लिए y ऑप्शन चुनता है। जो ड्राइविंग लाइसेंस पर भी इंगित होता है । लेकिन ज्यादातर लोग इसके बारे में जानते ही नहीं हैं । इसकी जागरूकता के लिए देहदान कर्तव्य संस्था ने आरटीओ कार्यालय में जागरूकता लाने का भरसक सराहनीय प्रयास किया। जिसकी जनमानस भूरि भूरि प्रशंसा कर रहा है। आर टीओहरी शंकर सिंह ने संस्था का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रयास प्रशंसनीय, मानवीय, व प्रेरणादायक है। एआरटीओ प्रवेश कुमार ने कहा कि य़ह कदम अतुलनीय है। आरआई सीएल नियम ने कहा कि ऐसे प्रयासों से अनेकों जाने बच सकती है। डॉ जयंत शर्मा (सचिव) ने कहा कि इस मुहिम से असंख्य लोग जागरूक होकर अनेकों व्यथित को जीवन दान दे सकते हैं। संस्था की सोच अद्वितीय है। डॉ. गौड़ ने बताया कि इस नियम के बारे में आम लोगों को ही नहीं बल्कि यहां के स्टाफ को भी जानकारी नहीं कम है। उन्होंने स्टाफ़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके सहयोगी बनने से इस अभियान में चार चाँद लग जाएंगे। बता दें कि अलीगढ़ में पहली बार इस कार्य को देहदान कर्त्तव्य संस्था व वाइकिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने अथक प्रयासों से शुरुआत की थी। डॉ. गौड़ ने बिजली-बचत के बारे में आरटीओ को बताया कि कर्मचरियों की अनुपस्थिति में एसी व लाइट जलती मिलीं। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए आदेश दिया कि इस तरह की पुनरावृत्ति ना हों। इंजीनियरिंग योगेश शर्मा ने कहा कि य़ह संस्था रोड दुर्घटनाओं में मानवीय सहयोगी सिद्ध हुई है। इस दौरान डॉ. डीके वर्मा, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. एके शर्मा, डॉ. मनीष जैन, डॉ आलोक कुलश्रेष्ठ, डॉ राज कुमार, एडवोकेट सौरभ अग्रवाल, अजय राणा, अजय बाबू शर्मा, सूबेदार सिंह राघव आदि सहयोगी बने।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *