
इनरव्हील के नव सत्र के शुभारंभ पर आठ प्रोजेक्ट्स करने के बाद इनर व्हील क्लब आफ अलीगढ़ पहल’ अपनी डॉटर शाखा ‘स्वर्णिम पहल इनरव्हील’ के साथ मिलकर प्रोजेक्ट्स की श्रृंखला में, तीन बड़े प्रोजेक्ट्स आगरा रोड
टोल गेट पर ब्रांडिंग यानी होल्डिंग्स, ट्रेफिक अवेयरनेस और प्लांटेशन की ट्री गार्ड किया। इस श्रृंखला को और अधिक ऊंचाई देने के लिए जिला अध्यक्ष नीलू ढाकरे, जिला सचिव ज्योति मित्तल साथ रहीं। अध्यक्ष नीलू का और जिला सचिव ज्योति मित्तल, सुनीता वार्ष्णेय और पारुल जिंदल का स्वागत कियाब। इस अवसर पर टोल अधिकारियों और कर्मचारियों ने सहयोग किया और उन्हें भी क्लब ने उपहार दिए। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष तनुजा गुप्ता, सेक्रेटरी आरती वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष रीता वार्ष्णेय, वारिजा गुप्ता, एडिटर साधना वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष दीपाली अग्रवाल, सीजीआर नीता वार्ष्णेय, पूर्व अध्यक्ष मनीषा गुप्ता, पूनम वार्ष्णेय, सान्या गुप्ता, रोली वार्ष्णेय, जेडपीसी डॉली वार्ष्णेय, आरती गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य वीनू अग्रवाल, अनीता गुप्ता और सदस्य नीरा वार्ष्णेय, दर्शन गुप्ता, गीतिका वार्ष्णेय, श्रुति सरल और सोनाक्षी नंदन, हर्षिता नंदन, दीपा वार्ष्णेय आदि मौजूद रहीं।