
वार्ष्णेय महिला वेलफेयर समिति द्वारा नगला मसानी की गौशाला में गरीबजनों के भोजन का प्रबंध कराया गया। कार्यक्रम में गायों के चारे की भी व्यवस्था हेतु नगद धनराशि दी गई। कार्यक्रम में सियाराम राधाकृष्ण भजनों के साथ पवित्र वातावरण में भोजन कराया गया । यहाँ बड़ी संख्या में लोगों ने भोजन प्राप्त किया । कार्यक्रम में जिलाअध्यक्ष दर्शन गुप्ता, जिला सचिव नूतन गुप्ता और कार्यक्रम की कुशल व्यवस्था जिला कोषाध्यक्ष रेनु रानीद्वारा की गई । अनु वाला, नीलम वार्ष्णेय, डॉली वार्ष्णेय, कल्पना वार्ष्णेय के अलावा सक्रिय सदस्याएं अंजू गुप्ता सीमा गुप्ता मृदुला उषा, सुनीता पांडे, रवि वाला तनुजा आदि मौजूद रहे ।