
शनिवार को खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट परिसर में पत्रकार वार्ता में मुनि सेवा समिति के मंत्री विजय कुमार जैन, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन, संयोजक राजीव जैन, मीडिया प्रभारी मयंक जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि मुनिश्री स्यंभू सागर महाराज एवं मुनिश्री अनुकरण सागर महाराज के मंगल सानिध्य में एवं मंदसौर से पधारी ब्रह्मचारिणी बसंती दीदी, कल्पना दीदी के निर्देशन मे श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का धार्मिक आयोजन 22 जुलाई तक होगा। जोकि खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट मंदिर में होगा। प्रात प्रतिदिन मंदिर में पूजन अभिषेक, शांतिधारा, विधान की धार्मिक क्रियाएं भरतपुर से पधारे राकेश जैन एण्ड पार्टी के माध्यम से पूर्ण भक्तिभाव से होंगी। शाम को आरती, भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पत्रकार वार्ता में मुनेश जैन, प्रशांत जैन, कुणाल जैन उपस्थित रहे।