
8 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय लूंबा के निर्देश पर ‘पेपर बैग डे’ पर कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में एक वर्कशॉप का आयोजन हुआ। इस वर्कशॉप में एचबी इंटर कॉलेज, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, खैर इंटर कॉलेज खैर और खुशीराम महाविद्यालय खैर के एनसीसी कैडेट शामिल हुए। वर्कशॉप में प्लास्टिक के थैलियों से पर्यावरण एवं जीव जंतुओं को होने वाली अपूरणीय क्षति को समझाया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि जहां प्लास्टिक के बैग हजारों साल तक डिजाल्व नहीं होते वहीं कागज की थैलियां आसानी से डिजाल्ब हो जाती हैं । इसलिए कागज की थैलियां पर्यावरण मित्र हैं। सभी कैडैटस ने प्लास्टिक थैलियों को प्रयोग न करने की शपथ ली तथा समाज में इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का भी प्रण लिया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर दुकानदारों, रेवड़ी व खोमचे वालों को पेपर बैग वितरित कर जन जागरण भी किया। वर्कशॉप के दौरान कैप्टन एके सिंह ने ‘कचरे से समृद्धि’ स्लोगन की व्याख्या करते हुए बताया कि यह सर्कुलर इकोनामी का बेहतरीन उदाहरण है। जिसमें उत्पादों को 3 आर (रिड्यूस, रीयूज और रीसाईकल) द्वारा न केवल कचरे का बेहतर प्रबंधन हो रहा है। बल्कि आय के स्रोत भी बढ़ रहे हैं। लेफ्टिनेंट मीनू शर्मा ने पूर्णतया औद्योगिक एवं घरेलू कबाड़ से बने चंडीगढ़ के रॉक गार्डन और दक्षिण दिल्ली नगर निगम के पार्क का उल्लेख करते हुए ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम को समझाया। वर्कशॉप में कैडेट चिंटू शर्मा, यश गिरी, यश चौधरी, दक्ष चौहान, विशाल चौधरी, हरेंद्र सिंह, सचिन कुमार और नरेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान एनसीसी अफसर कैप्टन एके सिंह, लेफ्टिनेंट मीनू शर्मा, लेफ्टिनेंट विवेक कुमार, लेफ्टिनेंट रश्मि भारद्वाज, पुनीत भारद्वाज, हवलदार विजेंद्र, एक्स सर्विस मैन सबरोज आलम, प्रधानाचार्या नंदनी सिंह, उर्वशी, नेमी आदि मौजूद रहे ।