
अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के अंतर्गत कोठी लंकराम पर स्थापित लगभग 50 वर्षों से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने 12 जुलाई को तोड़ दिया था। लेकिन अभी तक नई प्रतिमा का नहीं लगना अत्यंत खेद का विषय है। मामले में बसपा नेता व अन्य थाना बन्ना देवी पहुंच कर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ताकार तत्काल नई प्रतिमा को लगवाने के लिए कहा। इस तरह के कृत्य करने वाले और इस कृत्य में शामिल सभी षड्यंत्र करने वाले लोगों के खिलाफ अविलंब सख़्त सख़्त कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके अलावा एडिशनल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम गठित कराकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा को लेने के लिए भेजा । इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के मंडल कॉर्डिंनेटर एड अशोक सिंह, मंडल कॉर्डिंनेटर बाबू, विजेंद्र सिंह विक्रम, ज़िला अध्यक्ष मुकेश चन्द्रा, तुलसी प्रसाद सेहरा, सुरेश चंद आदि मौजूद रहे ।