
पारिवारिक न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय में कुल 89 केस निस्तारित हुए। जिसमें 17 जोड़े साथ भेजे गए। अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय प्रथम नुपुर की कोर्ट में 65 मामले निस्तारित हुए। जिसमें 14 जोड़े साथ-साथ भेजे गए। अपर प्रधान न्यायाधीश द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह के न्यायालय में 74 मामले निस्तारित हुए ।जिसमें 13 जोड़े साथ भेजे गए। अपर प्रधान न्यायाधीश तृतीय ज्योति सिंह की कोर्ट में 92 केस निस्तारित हुए । जिसमें 13 जोड़े साथ-साथ भेजे गए। राष्ट्रीय लोक अदालत में अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय चतुर्थ ललिता गुप्ता की कोर्ट में 67 केस निस्तारित हुए । जिसमें 15 जोड़े साथ-साथ भेजे गए। सभी जोड़ों ने एक दूसरे को माला पहनकर स्वागत किया और मिष्ठान वितरण कोर्ट द्वारा किया गया। इससे पूर्व लोक अदालत में 270 मामले निस्तारित हुए थे।