
महानगर के आगरा रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री कन्या महाविद्यालय में रविवार को मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे 73 छात्राओं ने भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कृष्णा गुप्ता, संस्था संस्थापक राज सक्सेना ने संयुक्त रूप से किया। कृष्णा गुप्ता ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर संस्था द्वारा आयोजित की जाती हैं, जिससे बच्चों के रचनात्मक विकास के साथ-साथ उनमें छिपी प्रतिभाओं को भी निखारा जाता है। डॉ. अंशु सक्सेना ने कहा कि हमें इकोफ्रैण्डली बनना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि अपने जीवन में एक पौधा लगाकर इस हरियाली को बरकरार रखें। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. अंशु सक्सेना, नंदिनी वार्ष्णेय एवं निशा सिंह मौजूद रही। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम ज्योति दूसरे स्थान में खुशबू वार्ष्णेय एवं तीसरे स्थान में डॉली रही।कार्यक्रम मैं गौरव आनंदम, रोहित वार्ष्णेय, आनंद सक्सेना, विक्रांत गर्ग, शिखर अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, आकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।