
अवैध पार्किंग पर जल्दी नगर निगम लगाम लगाने जा रहा है। इसकी तैयारी कर ली गई है। सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने बताया अवैध पार्किंग के चलते आए दिन जाम की समस्या बनती है । जिसके कारण रामघाट रोड, किशनपुर तिराहा, शापिंग माल-काम्प्लेक्स से लेकर शिक्षण संस्थान तक के बाहर फुटपाथ पर ही वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। ऐसे स्थानों से वाहन हटवाने और विधिवत पार्किंग वाले स्थानों को चिह्नित कर वहां टेंडर कराकर वाहन खड़ा कराने की व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम की ओर से शहर भर में ऐसे 12 से 14 स्थान चिह्नित किए गए हैं। पूर्व में भी इस दिशा में कवायद की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी थी। उन स्थानों पर जहां पार्किंग यातायात में बाधा बन रही है । उनको खत्म कराया जाएगा। कई स्थान ऐसे भी हैं, जहां पार्किंग विधिवत होने पर यातायात पर प्रभाव नहीं पड़ता है। इन स्थानों पर निगम टेंडर कराकर ठेके पर पार्किंक की व्यवस्था करेगा। इससे कोई भी बेतरतीब वाहन नहीं खड़े कर सकेगा और नगर निगम की आय भी बढ़ेगी। वहीं दूसरी ओर नगर निगम में ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी भी सहायक नगर आयुक्त से वार्ता करने पहुंचे थे।सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों को चेतावनी दी गई है। ई-रिक्शा का पंजीकरण निगम में कराएं और लाइसेंस रिन्यूवल कराएं। अन्यथा की स्थिति में में ई-रिक्शा जब्त कर लिया जाएगा। सारसौल पर ई-रिक्शा स्टैंड बना दिया गया है। शहर में अन्य जगहों पर भी इस पर काम चल रहा है।