
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को इंटरनेशनल एवं मंडल से मान्यता प्राप्त क्लब प्रोजेक्ट शास्त्री पार्क निकट घंटाघर (अलीगढ़) पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर लगभग 350 पौधे जिसमें बेलपत्र, अशोक, अमरूद, नींबू , बोगन वेलिया आदि के लगाए गए। क्लब अध्यक्ष गुलशन नेहरू द्वारा इस अवसर पर पधारे सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। एमसी गुप्ता द्वारा वृक्षारोपण के महत्व एवं लगाए हुए पौधों की विशेषता के बारे में बताया गया। सचिन सुरभि जैन एवं कोषाध्यक्ष डॉ आरके गुप्ता एड. का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर कौशल नेहरू, विकास जैन एवं पार्क भ्रमण कर रहे लोग उपस्थित रहे।