
महेश्वर इंटर कॉलेज सासनी गेट (अलीगढ़ )में जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानंद की अध्यक्षता में सभी शारीरिक शिक्षकों एवं समिति के पदाधिकारी प्रधानाचार्यों की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सत्र 2024-25 में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के वार्षिक कैलेंडर पर चर्चा की गई । उन्होंने सभी व्यायाम शिक्षकों को निर्देशित किया कि इन खेलों में छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लें । जिससे अलीगढ़ जनपद का नाम रोशन हो तथा खिलाड़ी प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने भविष्य को उज्जवल करें l जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि सभी खेल शिक्षक और प्रधानाचार्य अपने खेल मैदान को दुरुस्त कर लें और अधिक से अधिक खेलों में छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर फर्जी खिलाड़ी प्रतिभाग ना कर सके । यदि किसी भी खेल में फर्जी खिलाड़ियों के खेलने की बात संज्ञान में आती है तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं व्यायाम शिक्षक की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो सकती है । इस अवसर पर डॉ. विपिन कुमार वार्ष्णेय, डॉ अनूप शर्मा, डॉ संजय सिंह, केके शर्मा, विनोद कुमार शर्मा आदि प्रधानाचार्य मौजूद रहे ।