Spread the love
अलीगढ़ उद्योग व्यापार मंडल (रजि०) का प्रथम शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
अलीगढ़ उद्योग व्यापार मंडल (रजि०) का प्रथम शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

 

अलीगढ़ उद्योग व्यापार मंडल (रजि०) का प्रथम शपथ ग्रहण समारोह मथुरा रोड स्थित चंद्रा गार्डन में किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ केनरा बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक अंकुर गोयल ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात कार्यकारिणी के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता कैपिटल, महामंत्री अंकित वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष सौरभ आर० जोन० के साथ सभी मुख्य पदाधिकारियों ने व्यापारी हित में शपथ ली । यह शपथ व्यापार मंडल के संरक्षक अनमोल रतन, रत्नाकर आर्य, अनुपम वार्ष्णेय सज्जू, अनिल गुप्ता वृंदावन, द्वारा दिलवाई गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी अमित कुमार भट्ट, अपर आयुक्त ग्रेड 1 राज्य कर डाo श्याम सुंदर तिवारी, अपर आयुक्त ग्रेड 2 राज्य कर गुलाब चंद्र, संयुक्त आयुक्त राज्य कर विभा पांडे रही। मंच का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिलिंद वार्ष्णेय ‘स्क्रैप’ द्वारा किया गया। संरक्षक रत्नाकर आर्य ने कहा कि व्यापार मंडल को किसी भी अधिकारी के पास अगर कोई भी ज्ञापन देने जाना होता है या अपनी कोई भी परेशानी लेकर किसी भी अधिकारी के पास जाए तो उसकी सीट का सम्मान करते हुए उसे विनम्र निवेदन करते हुए अपना कार्य कराए ना कि तड़क भड़क करके अधिकारी आपका कार्य अवश्य करेगा। जीएसटी राज्य कर ग्रेड 1 डा० श्याम सुंदर तिवारी ने कहा कि जीएसटी के नियमों की एक एक किताब सभी व्यापारी के घरों में जरूर होनी चाहिए । सारी जिम्मेदारी अफसरों की ही क्यों होती है । कार्यक्रम में सौरभ गुप्ता कैपिटल, मिलिंद वार्ष्णेय, संजय खान, करन वार्ष्णेय, मुजाहिद कुरैशी, पराग मित्तल, हेमंत पचौरी, सुमित गुप्ता एसके, अनुराग सक्सेना, प्रदीप शर्मा, गौरव मदान, गौरव रत्न पाठक, जितेंद्र मित्तल, आशीष डिजाइन, श्याम वार्ष्णेय, डॉ मुकेश कुमार, कपिल यादव, निखिल वार्ष्णेय, देवेंद्र प्रताप सिंह, देवांश पंडित, अंशुल माहौर, शशांक वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *