Spread the love
अलीगढ़, मुरादाबाद मंडल की यूपी T-20 क्रिकेट लीग के लिए टीम चयन प्रतियोगिता एएमयू में
अलीगढ़, मुरादाबाद मंडल की यूपी T-20 क्रिकेट लीग के लिए टीम चयन प्रतियोगिता एएमयू में

 

इंडियन प्रीमियर क्रिकेट लीग के तर्ज पर यूपीसीए द्वारा आयोजित होने वाली सीजन- 2 , यूपी T-20 लीग हेतु नोएडा किंग टीम के लिए अलीगढ़ एवं मुरादाबाद मंडल की क्रिकेट प्रतिभाओं की चयन प्रतियोगिता आगामी 22 एवं 23 जुलाई 2024 को यूपीसीए की पंजीकृत यूनिट अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी क्रिकेट क्लब द्वारा विलिंगडन क्रिकेट पवेलियन एएमयू के मैदान पर आयोजित होगा। चयन आयोजन प्रतियोगिता के संबंध में यूपीसीए के सर्वोच्च कार्यकारिणी के सदस्य एवं एएमयू क्रिकेट के वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ. फैसल एमआरके शेरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ में पहली बार आयोजित होने वाली इस चयन प्रतियोगिता में यूपीसीए द्वारा भेजे जा रहे क्रिकेट विशेषज्ञों द्वारा क्रिकेट प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा । लीग के लिए चयन प्रतियोगिता में यूपीसीए से पंजीकृत क्रिकेट खिलाड़ी जिनकी आयु 17 वर्ष से अधिक हो वह अपना आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पंजीकरण फार्म सहित अपने खेलने की किट के साथ 22 जुलाई 2024 को प्रातः 7:00 बजे एएमयू के पूर्व क्रिकेट कप्तान तहमीद अहमद को एएमयू क्रिकेट मैदान पर रिपोर्ट करें । यूपी T-20 लीग के दूसरे सीज़न के बारे में यूपीसीए के सर्वोच्च कार्यकारिणी सदस्य डॉ. फैसल एमआरके शेरवानी ने बताया कि यूपी T-20 लीग का उद्घाटन आगामी 25 अगस्त 2024 को लखनऊ स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम “आकना स्टेडियम” में होगा । 19 दिन तक चलने वाली इस लीग में गोरखपुर, नोएडा, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, बनारस, संभाग की कुल 6 टीमें अलग-अलग नाम से प्रतिभाग करेंगी । लीग का समापन 14 सितंबर 2024 को लखनऊ में होगा । चयन प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल आयोजन हेतु टीम का गठन किया गया। डॉ. रिज़वी ने यूपीसीए के सर्वोच्च कार्यकारिणी सदस्य डॉ. फैसल एमआरके शेरवानी द्वारा क्रिकेट के क्षेत्र में किया जा रहे सरायनीय कार्यों को सराहा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *