अलीगढ़ में जायन्ट्स समूह चन्दौसी का हुआ विस्तार, दर्शन गुप्ता अध्यक्ष बनी
Spread the love
अलीगढ़ में जायन्ट्स समूह चन्दौसी का हुआ विस्तार, दर्शन गुप्ता अध्यक्ष बनी
अलीगढ़ में जायन्ट्स समूह चन्दौसी का हुआ विस्तार, दर्शन गुप्ता अध्यक्ष बनी

जायंट्स समूह चंदौसी के द्वारा पूरे विश्व में संचालित संस्था अलीगढ़ में भी नई शाखा का अधिष्ठापन कार्यक्रम पूरे जोश व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जीटी रोड स्थित एक होटल में मनाया गया । कार्यक्रम में पंचवटी में माँ सीता व रावण का सुंदर नाट्य मंचन हुआ। सीता के रूप में भूमिका गुप्ता द्वारा कल्पना वार्ष्णेय ने रावणरूप में भावपूर्ण प्रस्तुति दी। छोटे से हनुमान के रूप में वालक प्रभु रमन ने शानदार अभिनय किया। अन्य कार्यक्रमों में छोटी बच्चियों द्वारा गणेश वंदना व स्वागत गान से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। ग्रुप के बड़े पदाधिकारी डेप्यूटी वर्ल्ड चैयरमैन एसपी चर्तुवेदी के साथ 10 उच्च अधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा बढाई। उधर, अलीगढ़ जायंट्स ग्रुप की नवीन कार्यकारिणी में दर्शन गुप्ता (अध्यक्ष)
डा. अंजुला भार्गव (डी.ओ.ए.), नीलम शर्मा (डी.ओ.एफ.), नूतन गुप्ता (उपाध्यक्ष), ज्योति मित्तल ( उपाध्यक्ष, बाहरी), नीलम वार्ष्णेय ( संयुक्त डी.ओ.ए.), शशी शर्मा ( संयुक्त डी.ओ.एफ.) नियुक्ति की। इनके अलावा 5 निदेशक डा. उषा शेखर, शैलजा वार्ष्णेय, मधु गुप्ता, लाजेश कुमारी, वीना गुप्ता नियुक्ति की। चंदौसी से आई हुईं यूनिट डायरेक्टर योजना गुप्ता द्वारा सभी को पद की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में डा. उमेश अग्रवाल, सुधा चौधरी, मनोज गुप्ता, नरेंद्र बंसल, डा. मनोज डेंटिस्ट, इं. राजीव शर्मा आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम संचालन नूतन गुप्ता ने किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *