
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ की वीरांगना इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष वीरांगना ममता सिंह के नेतृत्त्व मे आगरा रोड स्थित आवास पर वीरांगनाओं की एक अति आवश्यक बैठक हुई। बैठक मे महानगर अध्यक्ष वीरांगना पूजा सेंगर ने कहा कि जल्दी ही महानगर कार्यकारिणी घोषित कर दी जायेगी। जिला उपाध्यक्ष गौरी तोमर और जिला महासचिव रुचि राघव ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। बैठक में पूनम सिंह, शिवानी राघव, दिशा राघव, कामिनी तोमर उपस्थित रहीं ।