
हैंड्स फ़ॉर हैल्प सामाजिक संस्था मेडिकल कॉलेज अलीगढ के कार्डियक विभाग में संस्था द्वारा स्थापित फ्रिज में बाल हृदय रोगियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु विभिन्न प्रकार के जूस, नारियल पानी व अन्य शीतल पेय से रीफिलिंग कराई। संस्था के सदस्य तय कार्यक्रम के अनुसार मेडिकल पहुँचे । जूस आदि की व्यवस्था कराई। हैंड्स फ़ॉर हैल्प का प्रयास है कि मेडिकल में विभिन्न राज्यों से आये छोटे छोटे बच्चे, जिनके हृदय का ईलाज होता है उनके परिजनों को जूस व नारियल पानी आदि के लिए बाहर ना जाना पड़े और उन्हें आसानी से शीघ्र ही अपने बच्चों के लिए शीतल पेय मिल सके। यह सब संस्था की ओर से हदय रोगी हेतु नि:शुल्क दिया जाता है। सैकड़ों बीमार बच्चे इस सुविधा का लाभ ले रहें हैं। इस दौरान सुनील कुमार (संस्थाध्यक्ष) दीपक खन्ना आदि उपस्थित रहे।