
महानगर के रामघाट रोड़ स्थित ज्ञान कोचिंग इंस्टीट्यूट में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व बड़े धूमधाम के साथ केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर अशीष कुमार, पवन यादव व जैसमीन, रश्मि ने इंस्टीट्यूट के डी सी गुप्ता (डायरेक्टर) व हर्ष गुप्ता (मैनेजिंग डायरेक्टर) को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। तथा डी सी गुप्ता सर सहपत्नि वन्दना गुप्ता व हर्ष गुप्ता ने सभी बच्चों को केक खिलाया और अपना आशीर्वाद दिया। और सभी बच्चों को गुरु पूर्णिमा की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और कहा आप सभी इसी तरह से जीवन के पथ हमेशा अग्रसर होते रहें और मेहनत करते रहें। सभी ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, बायोलॉजी जैसे विषयों की जमकर तारीफ की तथा बच्चों ने कहा कि एक समय था कि हमें इन विषयों से बहुत भय लगता था लेकिन डी सी गुप्ता सर और हर्ष गुप्ता सर ने हमें अच्छे तरीके से पढ़ाया। कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को जमकर गुदगुदाने के साथ खूब आनंद भी लिया। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के डी सी गुप्ता (डायरेक्टर), सहपत्नि वन्दना गुप्ता, हर्ष गुप्ता (मैनेजिंग डायरेक्टर), नवनीत यादव, मिथुन, मानवी, यालिनी, रिचा, माधव, तन्मय, अंकिता, अमित एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।