अलीगढ़। तहसील कोल में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम संजीव रंजन ने अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निस्तारण केवल कागजों में नहीं बल्कि व्यवहारिक व संतोषजनक होना चाहिए। भूमि विवाद, सफाई, सड़क, जलभराव, स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के आदेश दिए गए। इस मौके पर छर्रा विधायक ठा. रवेंद्र पाल सिंह व एसएसपी संजीव सुमन भी मौजूद रहे।