अलीगढ़। ग्राम कजरौठ के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ-साथ नगला हरिया और नगला भूपाल के प्राथमिक विद्यालयों में वरिष्ठ समाजसेवी एवं वार्ड 29 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राहुल चौधरी ने करीब 500 बच्चों को निःशुल्क स्कूली बैग वितरित किए। राहुल चौधरी ने कहा कि शिक्षा ही समाज और देश को मजबूत व समृद्ध बनाने की नींव है। जब गाँव का हर बच्चा पढ़ेगा तभी समाज प्रगति करेगा। निःशुल्क स्कूली बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। अभिभावकों और शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की। इस मौके पर गजेंद्र सिकरवार उर्फ गोला भईया, प्रधान तेजवीर सिंह, सुधीर शर्मा, सुरेंद्र सिंह, राजपाल शर्मा, दिनेश शर्मा, अजय, धीरज, मुकेश, मनोज पाठक, शिव सिंह, साबुद्दीन, श्यामवीर, पप्पी चौधरी, कैलाश चौधरी, मोहित शर्मा, राजबाबू, गौरव शर्मा, अमित चौधरी, जय, रॉबिन आदि शामिल रहे।