हरिगढ़। श्री कृष्णा भक्ति क्लब के तत्वाधान में श्री गोपाल जी महाराज बगीची, निकट बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज, हरिगढ़ में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस की कथा का आयोजन धूमधाम से हुआ। कथा व्यास श्री डॉ. ऋषभ देव जी ने गुरु वंदना और मंगलाचरण के साथ कथा सत्र का शुभारंभ किया। कथा में उन्होंने श्रीकृष्ण भगवान के 108 विवाहों का वर्णन, सुदामा चरित्र, कुरुक्षेत्र में गोपियों को दिया ज्ञान, परीक्षित मोक्ष, शुकदेव पूजन और भागवत पूजन का प्रसंग सुनाया। कथा का समापन श्री बांके बिहारी जी की आरती से किया गया। आयोजकों ने बताया कि कल कथा का पूर्ण विश्राम होगा। प्रातः 10 बजे पूर्णाहुति हवन होगा और तत्पश्चात भक्तों को प्रसादी वितरित की जाएगी। कथा का सीधा प्रसारण लक्की गोयल द्वारा किया गया। आयोजन समिति में ललित कुमार गुप्ता, भूपेश, शुभम, शैलेश, हरीश चंद्र, संजीव, निखिल, तोताराम, राजेश कुमार शर्मा (मंत्री), प्रफुल, नरेंद्र माहेश्वरी, आनंद माहेश्वरी, विष्णु माहेश्वरी, सुरेंद्र माहेश्वरी, राजेश राजपूत, रामेश्वर वार्ष्णेय, धर्मवीर शर्मा, राजेंद्र वार्ष्णेय सहित अनेक भक्तों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में आरती, शिवांगी, बबिता, जूली, अंजू, समीक्षा माहेश्वरी, राधा, राजबाला, संगीता, प्राची, डॉली, नीलम, डिम्पल, कांता देवी, डॉ. एस. एन. दास और बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।