अलीगढ़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी के निर्देशन में मंगलवार को मलखान सिंह जिला चिकित्सालय सभागार में एक दिवसीय टीबी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एसटीएस (सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर) एवं टीबीएचवी (टीबी स्वास्थ्य आगंतुक) को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित नवीनतम जानकारियाँ प्रदान की गईं। प्रशिक्षण का संचालन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) सलाहकार डॉ. अरविन्द आकसामी ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा ने की। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को टीबी की समय पर पहचान, नोटिफिकेशन, रोगियों की सही जांच व इलाज सुनिश्चित करने और सामुदायिक स्तर पर जागरूकता फैलाने पर विशेष बल दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने कहा कि टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करने में ब्लॉक और ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका सबसे अहम है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।