अलीगढ़। नगर निगम ने गुरुवार को रेलवे रोड से स्वच्छ अलीगढ़, स्वस्थ अलीगढ़ अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर महापौर प्रशांत सिंघल, नगर आयुक्त प्रेमप्रकाश मीणा और उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय महामंत्री मौजूद रहे। अभियान में सैकड़ों व्यापारी और व्यापारी नेता शामिल हुए। उन्होंने दुकान-दुकान जाकर दुकानदारों, ठेलीवालों और आम जनता को जागरूक किया कि सड़क पर कूड़ा न फेंकें और केवल कूड़ागाड़ी में ही डालें। व्यापारी नेताओं घनश्याम दास जैन, कृष्ण गुप्ता और संजय वार्ष्णेय ने आह्वान किया कि सभी व्यापारी अलीगढ़ को स्वच्छ रखने में सहयोग करें और नालियों में प्लास्टिक न डालें। वहीं, क्षेत्रीय पार्षद अंजू अग्रवाल और मनीष अग्रवाल बुल ने समर्पण कॉम्प्लेक्स में दुकानदारों को जागरूक किया। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक भंडारों के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।