सरस्वती विद्या मंदिर, गोंडा मार्ग में विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद की प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विभार्पण-2025 कार्यक्रम की तैयारियों पर विचार-विमर्श करना रहा। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, आयोजन संबंधी व्यवस्थाएं, अब तक हुए कार्यों की समीक्षा तथा आगे की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता योगेश आर्य (विभाग कार्यवाह) ने मार्गदर्शी विचार प्रस्तुत किए। बैठक का संचालन डॉ. जयंत शर्मा (क्षेत्र संयोजक), रविकांत चावला (प्रांत संयोजक), शिवेंद्र गौतम (प्रांत सह-संयोजक) तथा डा० निशा शर्मा जी (राष्ट्रीय सेविका समिति) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे – अजय सर्राफ, महानगर संघचालक डॉ. राजीव अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधक, विजय प्रकाश, प्रधानाचार्य, अशोक सारस्वत, वरिष्ठ आचार्य अंकुर साई, प्रांतीय सदस्य अतुल राजा, विभाग संयोजक विनोद, जिला आचार्य प्रमुख गोपाल स्वरूप, चंद्र प्रकाश, विमल वार्ष्णेय सहित अनेक गणमान्य जन बैठक उपरांत सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। मंच संचालन प्रणव उपाध्याय (जिला सह-संयोजक) ने किया। वहीं कार्यक्रम की रूपरेखा सुमित एडमिन (जिला संयोजक) तथा ऋतेशम शास्त्री (महानगर संयोजक) द्वारा तैयार की गई। यह बैठक आगामी विभार्पण-2025 को भव्य एवं सफल बनाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हुई, जिसमें उपस्थित सभी पूर्व छात्रों ने आयोजन को यादगार बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पवन प्रयास, आलोक वात्सल्य, शैलेन्द्र विक्रम,प्रवीन वार्ष्णेय,धर्मेंद्र रौनक, अतुल वर्मा,विश्वजीत सिंह, रविन्द्र जोशी, रोहित पीतल, गौरव आनंदम, श्रीकांत वार्ष्णेय,भानु प्रकाश,तरुन सैमसंग, नीरज कामख्या सहित बहुत से पूर्व छात्र उपस्थित रहे।