अलीगढ़। अलीगढ़ मण्डल आयुक्त संगीता सिंह ने मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 50 गंभीर कुपोषित (सैम) बच्चों को पोषण संवर्धन किट वितरित की। कार्यक्रम का शुभारम्भ आयुक्त ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने कुपोषण के प्रति जनजागरूकता फैलाने और बच्चों के समग्र विकास में पोषण के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और 5 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न किया गया। इस दौरान जिले के सम्मानित उद्योगपतियों ने बच्चों को किट प्रदान की और उन्हें पोषण वारियर्स का प्रशस्ति पत्र भी दिया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज त्यागी, संयुक्त निदेशक उद्योग बीरेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार राय, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियॉ उपस्थित रहीं।