अलीगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने दादों थाना में तैनात उपनिरीक्षक राजवीर सिंह के साथ हुए हमले पर चिंता जताई। जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सुबह करीब 10:45 बजे, कुछ अराजक तत्वों ने उपनिरीक्षक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उनका मोबाइल फोन छीन लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन 11 दिन में हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पाया, जिससे आम जनता की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रतिनिधि मण्डल की बात सुनकर कहा कि पुलिस पर हमला करने वाले पाताल में भी छिप जाए लेकिन बचेंगे नहीं उन सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही होगी। इस प्रतिनिधि मंडल में संदीप चौहान,सोनू ठाकुर, पप्पू सिंह चांदगढ़ी,विवेक प्रताप सिंह घनश्याम सिंह युवराज सिंह रुद्राक्ष प्रताप सिंह धीरेन्द्र तोमर, सागर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।