अलीगढ़। देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र निरूपम कन्हैया को राष्ट्रीय वीर रतन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं एनजीओ के माध्यम से राष्ट्र सेवा के लिए प्रदान किया गया। निरूपम कन्हैया बी.कॉम के छात्र होने के साथ-साथ कंपनी सेक्रेटरी (CS) का पहला ग्रुप भी क्लियर कर चुके हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार वार्ष्णेय, वाणिज्य संकाय के शिक्षकगण और अन्य निदेशक एवं विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। वाणिज्य संकाय प्रभारी डॉ. गुंजन अग्रवाल ने कहा कि छात्रों को देश व समाज के प्रति समर्पित रहते हुए अपनी शिक्षा को सार्थक बनाना चाहिए।