अलीगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रांतीय आह्वान पर आज अलीगढ़ के शिक्षक शिक्षिकाओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, नि:शुल्क चिकित्सा, समान कार्य के लिए समान वेतन सहित कुल 31 सूत्रीय मांगों के साथ ही जिले के विद्यालय स्तर की समस्याओं, जैसे वेतन कटौती, एनपीएस जमा न होना, पदोन्नति में देरी, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का बकाया वेतन और कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार आदि को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपा। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पूरन सिंह ने शिक्षकों का ज्ञापन प्राप्त किया। इस अवसर पर शिक्षक अजय कुमार शर्मा, हुकम सिंह, केपी सिंह, मुकेश कुमार शर्मा, महेश कुमार शर्मा, सुरेश चन्द्र, राजेश शर्मा, रीना गुप्ता सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद थे।