अलीगढ़। अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती महानगर अलीगढ़ द्वारा राधा एवं श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन कल शुक्रवार को एसजेडी पब्लिक स्कूल में दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। प्रतियोगिता राधा और कृष्णा दो वर्गों में आयोजित होगी। संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इसमें 5 से 12 वर्ष तक के बालक और बालिकाएं एकल रूप में भाग ले सकते हैं। यह अवसर बच्चों के सृजनात्मक और सांस्कृतिक कौशल को प्रदर्शित करने का मंच देगा।