अलीगढ़। R.D डांस एंड फिटनेस एकेडमी में नंदोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में एकेडमी की सभी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की तैयारी एकेडमी के प्रशिक्षक अनिल कश्यप द्वारा कराई गई, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षित किया। एकेडमी की डायरेक्टर पूजा ने सभी महिलाओं का माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर चिराग और कुनाल ने राधा-कृष्ण बनकर अपनी अद्भुत प्रस्तुति से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं वर्षा वार्ष्णेय ने सुदामा की भूमिका निभाकर सबका दिल जीत लिया।कार्यक्रम की सफलता में एकेडमी की सभी महिलाओं का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने पूरे आयोजन को सुंदर और यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई।