अलीगढ़। श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज में तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में दर्शकों की भारी भीड़ के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। श्री विष्णु शर्मा इंटर कॉलेज की टीम ने उत्कृष्ट खेल भावना और अनुशासन के साथ शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने अपनी रणनीति, टीम भावना और शारीरिक क्षमता का लोहा मनवाते हुए सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता ने न केवल खेल प्रतिभाओं को उभारने का अवसर दिया, बल्कि आपसी भाईचारे, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी मजबूत किया।