अलीगढ़। नगर निगम अलीगढ़ ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना (CM-VNY) के अंतर्गत पुराने बस स्टैंड के निकट गांधी पार्क का व्यापक पुनर्विकास कार्य भूमि पूजन के साथ शुरू कर दिया है। शुक्रवार को इस अवसर पर महापौर प्रशांत सिंघल, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, क्षेत्रीय पार्षद अंशु अग्रवाल, उपसभापति ठाकुर दिनेश जादौन सहित नगर निगम के सभी पार्षद, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि परियोजना की कुल लागत 4.09 करोड़ रुपए है। इसे 9 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य है। कार्य का शुभारंभ मैं. आरकेके एंटरप्राइजेज फर्म को जिम्मेदारी सौंपकर किया गया। पुनर्विकास के तहत गांधी पार्क में बाउंड्री वॉल और गेट का उन्नयन,मूर्तियों के क्षेत्र का नवीनीकरण,जॉगिंग ट्रैक, रोलर स्केटिंग रिंग, योगा लॉन, आउटडोर जिम जैसी अन्य कई आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। इसके अतिरिक्त पार्क में लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से लेज़र शो पार्क विकसित करने की योजना है, जिससे अलीगढ़ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लेज़र पार्क वाला एकमात्र शहर बनेगा। महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि गांधी पार्क स्वस्थ, सुरक्षित और मनोरंजक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है और यह सामाजिक एकता और स्वच्छता का प्रतीक बनेगा। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने स्वच्छता सुधारों के लिए सभी को प्रेरित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर श्योराज सिंह ने पार्षदों और नागरिकों से मिलकर स्वच्छता और पार्क की देखभाल की अपील की।