अलीगढ़। ऑर्थोपेडिक क्लब द्वारा आयोजित 11वां आर्थ्रोप्लास्टी कोर्स आगामी 24 अगस्त को कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में आयोजित होगा। प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के सदस्य डॉ. जी.के. सिंह और डॉ. केशव गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रसिद्ध आर्थ्रोप्लास्टी विशेषज्ञ शामिल होंगे और घुटना प्रत्यारोपण (नी आर्थ्रोप्लास्टी) से संबंधित नवीनतम तकनीकों एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे। डॉ. मनोज मित्तल ने बताया कि इस आयोजन की खासियत रोबोटिक सर्जरी वर्कशॉप होगी। जिसमें रोबोट के माध्यम से घुटना प्रत्यारोपण की प्रक्रिया सॉ बोन पर सिखाई जाएगी। इस वर्कशॉप में जिले भर से लगभग 180 स्टूडेंट्स सीख सकते हैं। कार्यक्रम में कन्वेंशनल और रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी रियल-टाइम दिखाए जाएंगे, साथ ही अलग-अलग विषयों पर लेक्चर भी होंगे। इस कॉन्फ्रेंस से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रत्यारोपण विशेषज्ञों को विशेष लाभ मिलने की उम्मीद है। आयोजन का उद्देश्य युवा ऑर्थोपेडिक सर्जनों को शिक्षा और प्रशिक्षण देना और रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। प्रेस वार्ता में अलीगढ़ ऑर्थोपेडिक क्लब के अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार, सीनियर अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव गर्ग, डॉ. के.के. सिंह, डॉ. सुमित सिंघल, डॉ. विक्रम सहगल और डॉ. पराग शेखर मौजूद रहे।