अलीगढ़। इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ सिटी ने रविवार को अपनी सामाजिक पहल मेरी उड़ान परियोजना के अंतर्गत दो स्कूली छात्राओं को साइकिलें भेंट कीं। इस अवसर पर मेघा सिंगल और सीजीआर रागिनी ने विशेष अतिथि के रूप में छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। क्लब की अध्यक्ष डॉ. तनु वार्ष्णेय ने बताया कि मेरी उड़ान इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 311 की एक प्रमुख पहल है, जिसके तहत स्कूल जाने वाली छात्राओं को साइकिलें दी जा रही हैं। यह कार्यक्रम लड़कियों की शिक्षा में सहूलियत प्रदान करेगा और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा। शिक्षा ही लड़कियों को सशक्त बनाने का सबसे सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम का संयोजन कोषाध्यक्ष कविता जैन ने किया। क्लब सदस्यों ने छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर सोनी अग्रवाल, सुनीता यादव, सीमा जैन, नीना जैन, सारिका जैन, मॉनिका, ऋतु, मंजू अग्रवाल समेत कई सदस्य मौजूद रहे। अंत में सचिव शुभ्रा जैन ने सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।