अलीगढ़। अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. उदयराज, डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, डॉ. जय कुमार मिश्रा और हिमांशु कुमार ने विभिन्न परियोजनाओं में रिमोट सेंसिंग और जीआईएस तकनीक के उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को पूरा करने में यह तकनीक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि रिमोट सेंसिंग और जीआईएस तकनीक का उपयोग कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सिंचाई, सड़क, नलकूप, जल निगम, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन, वन और जलसंचयन जैसे कई क्षेत्रों में किया जा रहा है। साथ ही भुवन पोर्टल और प्रधानमंत्री गति शक्ति पोर्टल के माध्यम से विभागीय डाटाबेस और सूचनाएँ भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में इस तकनीक का अधिकतम प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सटीक आंकड़े योजनाओं की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे।