लोधा। विकास क्षेत्र लोधा के अंतर्गत प्रत्येक उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए गणित ओलंपियाड का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तक किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चन्द्र ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) मडराक से प्राप्त हुआ, जिसे बोर्ड पर लिखकर विद्यार्थियों को हल कराने की व्यवस्था की गई। प्रश्नपत्र में गणित एवं तर्कशक्ति पर आधारित कुल 30 प्रश्न शामिल थे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम 2 विद्यार्थियों का चयन कर उनकी सूची खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद ब्लॉक स्तरीय द्वितीय चरण की परीक्षा संभावित रूप से 24 से 26 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। कंपोजिट विद्यालय बिनूपुर से इस परीक्षा में 32 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा के सफल आयोजन में प्रधानाध्यापिका प्रमिला आर्य, सहायक अध्यापक ममता, निवेदिता वार्ष्णेय, पूजा माहौर, रश्मि चौधरी, हिमानी, सुरेंद्रपाल सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।