अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से हाल ही में दो महत्वपूर्ण कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। पहली कार्यशाला का विषय एआई और ऑटोमेशन आपके करियर को कैसे आकार देंगे। इसमें ऊनो मिंडो की वरिष्ठ एचआर अमृता सिंह, आईबीएम के पार्टनर वेंकेट राघव और एटी एंड टी इंडिया के तकनीकी निदेशक सुखजीत सिंह मुख्य वक्ता रहे। उद्योग विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को एआई और ऑटोमेशन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं और भविष्य के करियर अवसरों के बारे में जानकारी दी। दूसरी कार्यशाला लिंक्डइन प्रोफाइल ऑप्टिमाइजेशन और नौकरी खोज रणनीति पर आयोजित की गई। जिसका संचालन एचआर विशेषज्ञ अविनाश शिवकुमार ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पेशेवर ब्रांड बनाने और आधुनिक नौकरी खोज तकनीकों के व्यावहारिक उपाय बताए। T&P प्रभारी डॉ. विपिन कुमार ने दोनों कार्यशालाओं का आभार व्यक्त किया।