अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स में हाल ही में टैरिफ या व्यापार युद्ध? अमेरिकी टैरिफ वृद्धि के वैश्विक प्रभाव विषय पर पैनल चर्चा आयोजित की गई। इस चर्चा की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने की। कार्यक्रम में प्राध्यापक, अधिकारी और छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी करते हुए अमेरिकी टैरिफ नीतियों और उनके वैश्विक प्रभावों पर अपने विचार रखे। कुलपति प्रो. दशोरा ने कहा कि हमें अमेरिका की बजाय भारत पर केंद्रित होकर अपनी रणनीति और ताकत पर भरोसा करना चाहिए। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है और वर्तमान समय युद्ध का नहीं बल्कि रणनीति और विकास का है। प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी ने अमेरिका की नीतियों को केवल अपने आर्थिक लाभ पर केंद्रित बताते हुए भारत के लिए चुनौतियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मीनाक्षी बिष्ट, डॉ. दीपिका बांदिल और छात्र आकाश व नारायण ने भी अपने विचार साझा किए। चर्चा का समापन प्रो. सिद्धार्थ जैन द्वारा आभार व्यक्त करते हुए किया गया।