हरतालिका तीज पर लाभ देने वाले उपायों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए पंडित हृदय रंजन शर्मा जी ने बताया कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज व्रत रखा जाता है। इस बार यह व्रत 26 अगस्त 2025 मंगलवार को हरतालिका तीज व्रत है। पति की लंबी उम्र, स्वास्थ्य लाभ और अच्छे वर की चाहत रखने वाली महिलाएं व विवाह योग्य कुंवारी कन्यायें अपने सुयोग्य वर हेतु हरतालिका तीज (गौरी तृतीया) का व्रत रखती है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और भगवान शिव, माता पार्वतीऔर गणेश जी की बालू या मिट्टी की मूर्ति बनाकर पूजन करती हैं। चावल की खीर बनाकर मां पार्वती को भोग लगाएं। 11 नवविवाहिताओं को 16 श्रंगार की हुई सुहाग की पिटारी भेंट करें। 5 बुजुर्ग सुहागन को साड़ी और बिछिया दें। जोड़े से पैर छुएं। गुड़ के 11 लड्डू मां पार्वती को चढ़ाएं। सुबह जल्दी उठकर स्नान कर शिव-पार्वती के मंदिर जाएं। मंदिर में शिव-पार्वती को लाल गुलाब अर्पित करें।